नई दिल्ली। Vivo S20 सीरीज चाइना में लॉन्च हो चुकी है। इसे कंपनी S19 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लेकर आई है, जिसे इसी साल मई में लॉन्च हो गया था। सीरीज में वीवो एस20 और एस20 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। दोनों ही फोन को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया गया है। आइए, इन दोनों की खूबियों के बारे में जान लेते हैं।
प्राइस और अवेलेबिलिटी
वीवो एस20 और एस20 प्रो 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुए हैं। दोनों स्मार्टफोन फीनिक्स फेदर गोल्ड और लूज स्मोक इंक कलर में आते हैं। प्रो वेरिएंट में पर्पल एयर शेड भी मिलता है जबकि वेनिला मॉडल जेड ड्यू व्हाइट में उपलब्ध है।
S20 और S20 प्रो की शुरुआती कीमत क्रमशः CNY 2,299 (लगभग 26,790 रुपये) और CNY 3,399 (लगभग 39,600 रुपये) है।