नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बंपर भर्ती में शामिल होने का सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर जूनियर असिस्टेंट 2702 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भरना होगा, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। एप्लीकेशन फॉर्म लिंक UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर एक्टिव होगा। फॉर्म भरने के साथ ही सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा।
पात्रता एवं मापदंड
जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए। अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही CCC एग्जाम पास करने के साथ ही हिंदी एवं अंग्रेजी में टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।