यहां जूनियर स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली। नौकरी की तलाश मं जुटे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) ने जूनियर स्टेनोग्राफर और जूनियर ग्रेड टाइपिस्ट -2024 के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर, 2024 से शुरू होगी, जो कि 12 दिसंबर, 2024 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद आवेदन कर पाएंगे। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://www.ossc.gov.in/Public/OSSC/Default.aspx पर जाकर आवेदन करना होगा। साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। बिना फीस जमा किए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।