एनआईटी मणिपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती

नई दिल्ली। नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (एनआईटी) मणिपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 19 नवंबर तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.nitmanipur.ac.in/ पर जाकर संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करके इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते वक्त, वे वैकेंसी के लिए निर्धारित फीस सबमिट कर दें, क्योंकि इसके बिना फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एनआईटी मणिपुर की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 22 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सिविल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर एंड साइंस इंजीनियरिंग विभाग के लिए क्रमश: 2 और 3 पद शामिल हैं। इसी तरह, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए क्रमश: 3 और 4 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।