नई दिल्ली। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (तकनीकी शिक्षा निदेशालय) में विभिन्न विषयों में लेक्चरर पोस्ट पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार hpsc.gov.in पर जाकर संबंधित वैकेंसी से जुड़ा नोटिफिकेशन चेक करके अप्लाई कर सकते हैं।
HPSC Lecturer Recruitment 2024: एचपीएससी लेक्चरर भर्ती वैकेंसी डिटेल्स
एचपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 237 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 07 नवंबर, 2024 से शुरू होगी, जो कि 27 नवंबर, 2024 तक चलेगी। फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी यही है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि तय डेडलाइन के भीतर ही अपना आवेदन पत्र सबमिट कर दें।