शोएब इब्राहिम अपनी पर्सनल लाइफ की झलक यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने नया व्लॉग शेयर किया. शोएब इब्राहिम को व्लॉग में अपनी शर्ट प्रेस करते हुए देखा गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि ये शर्ट प्रेस करते हुए मुझे याद आया कि छोटे थे तो पापा के कपड़े प्रेस करते थे और 2 रुपये मिला करते थे.
जब शोएब को मिलते थे 2 रुपये
शोएब ने कहा- जब पापा बैंक जाते थे तो उनके कपड़े बाहर प्रेस होते थे. तो 2-3 बार मैं लेकर गया फिर मैंने पापा से कहा कि मैं कर दिया करूंगा, लेकिन 2 रुपये मुझे दे दिया करो. तो मुझे वो वक्त याद आ गया.
ये सुनकर दीपिका कहती हैं- क्या वक्त था हमारे समय में 2 रुपये 5 रुपये पॉकेट मनी मिलती थी. फिर शोएब ने कहा पॉकेट मनी भी कहां मिलती थी, कमाने पड़ते थे. हम काम करते थे तो पैसे मिलते थे. मैं हफ्ते में तीन दिन पापा के कपड़े प्रेस करता था तो मुझे 6 रुपये मिलते थे.
बता दें कि हाल ही में शोएब पत्नी दीपिका और बेटे रुहान के साथ शिमला घूमकर आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी झलक फैंस के साथ शेयर की. यूट्यूब पर भी इसके वीडियोज शेयर किए. शोएब अपनी फैमिली के साथ खूब समय बिताते हैं. शोएब को अजूनी, ससुराल सिमर का, जीत गई तो पिया मोरे, कोई लौट के आया है और झलक दिखलाजा में देखा गया है.
वहीं दीपिका की बात करें तो उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी फैशन ब्रांड शुरू किया है. वो अपने इस बिजनेस में बिजी हैं. वो खुद से कपड़े डिजाइन करती हैं. दीपिका ने काफी समय से एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है. वो यूट्यूब पर व्लॉग बनाती हैं. ब्रांड प्रमोशन करती हैं.