असम में TGT-PGT के 9000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, असम सरकार की ओर से ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) एवं पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के बम्पर पदों पर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अलावा आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर फॉर्म भरने का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 नवंबर 2024 निर्धारित है।

पात्रता एवं मापदंड
टीजीटी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक उत्तीर्ण होने आवश्यक है। इसके साथ ही नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड भी किया हो। पीजीटी पदों पर फॉर्म भरने के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होने के साथ बीएड उत्तीर्ण होना आवशयक है। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्य कर लें।

कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब नए पोर्टल पर पहले Application Form लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी Login पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

कितना लगेगा शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा। ओबीसी/ एमओबीसी/ एसटी (एच)/ एससी (पी)/ एससी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को फीस के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकेगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।