भारत-कनाडा विवाद में अमेरिका की भागीदारी सामने आई है। अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो और मिडिल ईस्ट फोरम में नीति विश्लेषण के निदेशक माइकल रुबिन ने यह स्पष्ट किया है कि खालिस्तानी तत्वों से केवल कनाडा ही नहीं, बल्कि अमेरिका को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है।
अमेरिका स्थित नेशनल सिक्योरिटी जर्नल में प्रकाशित ‘खालिस्तानी चरमपंथ: अमेरिका और कनाडा में बढ़ता खतरा’ शीर्षक के संपादकीय लेख में माइकल रुबिन ने बताया कि खालिस्तानी तत्वों की गतिविधियों को अनदेखा नहीं किया जा सकता।