नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। 13 दिसंबर को पुलिस ने 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में हुई घटना के मामले में एक्टर को गिरफ्तार किया था जिसके बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था। पुलिस ने अल्लू अर्जुन को उनके घर से अरेस्ट किया था। मौजूदा समय में उन्हें जमानत मिल गई है और वो अपने घर पहुंच गए हैं।
इस घटना पर हर किसी की अपनी राय बन गई है। कई बड़ी हस्तियों ने घटना पर अपना रिएक्शन दिया है जिसमें अल्लू अर्जुन की को-स्टार रश्मिका मंदना भी शामिल हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए उन लोगों को लताड़ लगाई है जो महिला की मौत का जिम्मेदार अकेले एक्टर को बता रहे हैं।
गिरफ्तारी से नाराज हुईं पुष्पा 2 की श्रीवल्ली
रश्मिका मंदना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा ये मैं क्या देख रही हूं। जो हादसा हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुख पहुंचाने वाला था। हालांकि ये देखना भी दुख की बात है कि एक ही शख्स पर इसका सारा इल्जाम मढ़ा जा रहा है।