नई दिल्ली। नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर निर्धारित थी जिसे अब 8 दिसंबर 2024 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी आईटीआई से लेकर स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से NSCL की आधिकारिक वेबसाइट indiaseeds.com पर जाकर भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में पद के अनुसार अलग योग्यता तय की गई है। आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार संबंधित क्षेत्र- ट्रेड में ITI/ डिप्लोमा/ सीनियर सेकेंडरी/ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा आदि पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता के साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु पदानुसार 27/ 40/ 50 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 30 नवंबर 2024 के अनुसार की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
एनएससीएल भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiaseeds.com पर विजिट करना है।
वेबसाइट के मुख्य पेज पर रिक्रूटमेंट में जाना होगा।
यहां करेंट भर्ती में जाकर आवेदन संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
इसके बाद अन्य डिटेल भरें और फॉर्म को पूर्ण करें।
अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।