चुनाव जीतने के साथ ही ट्रंप की ये जिद हुई पूरी, भारत-अमेरिका के रिश्तों की लिखी जाएगी नई इबारत

Screenshot 2024-11-07 123158

वाशिंगटन। अपने बिंदास अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर व्हाइट हाउस में वापसी की अपनी जिद पूरी कर ली। इस राह में उन्हें तमाम मुकदमों-आरोपों-चुटीली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा लेकिन 78 वर्षीय ट्रंप कहीं नहीं ठिठके..। जारी मतगणना के बीच रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी ट्रंप ने 279 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर लिए हैं जबकि अमेरिकी संविधान के अनुसार राष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यकता 270 वोटों के समर्थन की होती है।
आखिरी सांस तक लड़ने का एलान

उनकी प्रतिद्वंद्वी भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को अभी तक 223 इलेक्टोरल वोट का समर्थन हासिल हुआ है। ट्रंप ने इस जीत के लिए अमेरिकी जनता का आभार जताया है और उत्साह से भरे समर्थकों के बीच मुट्ठी बांधकर आखिरी सांस तक लड़ने का एलान किया है।