अगले महीने लॉन्च हो सकता है 6000 mAh बैटरी वाला फोन

नई दिल्ली। आईकू ने चीन में अपने सबसे फ्लैगशिप आईकू 13 को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। इसे जल्द ग्लोबली भी लॉन्च किया जा सकता है। अब कंपनी ने एक अफोर्डेबल मिड-रेंज सीरीज पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर आए दिन खूबियों की डिटेल सामने आ रही है।

हाल ही में iQOO Neo 10 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आई है। जिसमें प्रोसेसर, डिस्प्ले और स्टोरेज समेत कई तरह की जानकारी मिली है। इसे पहले चाइना में लॉन्च किया जाएगा और बाद में ग्लोबली इसकी एंट्री होगी।

अगले महीने लॉन्च की उम्मीद
रिपोर्ट में कहा गया है कि iQOO Neo 10 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ एंट्री करेगा। इसमें 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोन में 144 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। इसे अगले महीने चाइनीज बाजार में पेश किया जा सकता है। लॉन्च डिटेल आने वाले दिनों में मिल सकती है।