4. HAL भर्ती 2024: योग्यता, वेतन और आवेदन प्रक्रिया

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने 2024 के लिए डिप्टी जनरल मैनेजर, मैनेजर, फाइनेंस ऑफिसर, ऑफिसर एवं फायर ऑफिसर जैसे पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जिन कैंडिडेट्स के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे HAL की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. HAL के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे 30 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 44 पदों पर बहाली की जाने वाली है.

आवश्यक योग्यता:-
HAL के इस भर्ती के जरिए जो कोई भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

आयु सीमा
जो कोई भी HAL के इस भर्ती के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनकी आयुसीमा 30 वर्ष से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क: 500 रुपये
SC, ST और PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क: कोई शूल्क नहीं

वेतनमान:-
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चुने गए कैंडिडेट्स को 40,000 रुपये से 2,40,000 प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा, जो पदानुसार निर्धारित होगा.

चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू में कैंडिडेट्स के प्रदर्शन को प्राथमिकता दी जाएगी.
HAL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को HAL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन फॉर्म भरते समय सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना अनिवार्य है. आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म जमा करना सुनिश्चित करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *